झारखण्ड बोकारो शिक्षा

स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर डीएवी सेक्टर-4 में विशेष समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नौसेना के तीन पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया। देश के लिए अदम्य साहस, शौर्य और जज़्बे की मिसाल पेश करने वाले इन वीर सपूतों को विद्यालय में बुलाने का उद्देश्य यह था कि बच्चे प्रत्यक्ष रूप से देश की रक्षा करने वाले इन रणबांकुरों के अनुभवों से सीख सकें और उनके जीवन की चुनौतियों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। साथ ही वे मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम, निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी का पाठ भी ग्रहण कर सकें।

कार्यक्रम में नौसेना के तीन पूर्व सैनिक—राकेश मिश्रा, नीरज तिवारी और रोहित कुमार—शामिल हुए। इन वीर सपूतों ने अपने जीवन में आकस्मिक संकटों और आतंकवादी घटनाओं के दौरान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मां भारती की अस्मिता की रक्षा की और निर्दोष लोगों के प्राण बचाए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति धर्मपालन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक भव्य और भावपूर्ण नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। इसमें पड़ोसी शत्रु देश द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किए गए प्राणघातक हमलों और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए दंडात्मक अभियान का सजीव चित्रण किया गया।

राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं एआरओ, जोन ‘के’ एस. के. मिश्रा ने कहा कि सेवा के जवानों को आज़ादी के महापर्व में शामिल करने का उद्देश्य बच्चों के मन में सैनिकों और मां भारती के प्रति अपार श्रद्धा और शौर्य का भाव विकसित करना है।

अंत में आमंत्रित पूर्व सैनिकों ने सभी बच्चों को टॉफियां वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश का वीर सपूत बनने का आशीर्वाद दिया।

Related posts

सिख समाज से माफी माँगे राहुल गाँधी: गुरविंदर सिंह सेठी

admin

पेटरवार : दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

admin

दुर्गोत्सव के दौरान सप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी को शराब बंदी

admin

Leave a Comment