झारखण्ड बोकारो

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न, ससमय दायित्व निर्वहन के निर्देश

मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : 78वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने 15 अगस्त से जुड़ी तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और सभी विभागों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा।

मैदान समतलीकरण, मोरम डालने, घास कटाई और साफ-सफाई के कार्य को बीएसएल प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय में पूर्ण करने की बात कही गई। साथ ही मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक सौंदर्यीकरण कार्य भी समय पर करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पंडाल, कुर्सियां, झंडा सजावट, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति, शहर सजावट, प्रचार-प्रसार, परेड पूर्वाभ्यास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। परेड का पूर्वाभ्यास 8 से 13 अगस्त तक होगा।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

admin

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को पेरिस में मिला ‘यूरोपियन एक्सीलेंस व इनोवेटिव एजुकेटर अवार्ड’

admin

लोकल स्तर पर जानवरों की खरीदारी करे : डॉ लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment