नितीश मिश्रा, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विकास मोड़ और कांके रोड स्थित चांदनी चौक स्मार्ट बाजार के सामने नुक्कड़ नाटक “जागो भारत” प्रस्तुत कर लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश की अखंडता, शांति, धर्मनिरपेक्षता और रोजगार पर केंद्रित जनजागृति अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्राचार्या किरण यादव ने बच्चों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक आधुनिक समाज के अंतर्विरोधों को उजागर करने और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है, जो समुदायों को एकजुट करता है।