बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर बोकारो विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्वेता सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल स्वतंत्रता का नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय के कर्तव्यों और दायित्वों की याद दिलाने का भी अवसर है।

सुबह उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया और अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विधायक महोदया ने महुआर गांव, हाटिया सेक्टर-9, विस्थापित कॉलेज बालीडीह, सेक्टर-9 बी रोड, एस.एस. कॉलेज चास, रण विजय स्मारक महाविद्यालय और आशादीप मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोऑपरेटिव कॉलोनी में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रमों में भाग लिया।

हर स्थल पर उन्होंने नागरिकों, युवाओं, छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद कर राष्ट्रभक्ति, एकता और विकास का संदेश दिया। महुआर गांव में पारंपरिक ढंग से ध्वजारोहण, हाटिया में देशभक्ति गीतों की गूंज, कॉलेजों में शिक्षा व युवाओं की भूमिका पर चर्चा और अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की सराहना मुख्य आकर्षण रहे।

श्रीमती सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता केवल राजनीतिक स्थिति नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, जागरूकता और जनसेवा का नाम है। हम सभी को एक सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने नागरिकों से स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को सहेजने और आधुनिक भारत के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।