झारखण्ड राँची राजनीति

स्वतंत्रता दिवस पर CM सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड में 35 हजार युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी

रिपोर्ट : नीतीश मिश्र

रांची (ख़बर आजतक) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान सीएम ने सबसे पहले सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के वीर सपूतों के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया। आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अक्तूबर तक 35 हजार पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। स्वस्थ्य योजनाओं को लेकर सीएम ने गौके पर बड़ी घोषणा की हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है।

इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना की शुरुआत करने वाली है। इस योजना के तहत प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा लोगों को मुहैया करायी जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक एवं रखरखाव योजना पर 135 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अपने भाषण में सीएम ने कहा कि जल जंगल जमीन ही हमारी पहचान है और इस पहचान को बनाए रखते हुए हम विकास को ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। विकास के मूल मंत्र के आधार पर हम लोकतंत्र की दृष्टिकोण को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गांव गांव पहुंचकर हमारी सरकार ने समस्याओं को सुलाझाने का पूरा प्रयास किया है। हमारी नीतियां हर वर्ग की जरूरतों को देखकर बनाई गयी। हमने सबको ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी और इसे धरातल पर उतारने का काम किया। इस दौरान हमारे समक्ष कई चुनौतियां भी आयी।

इसके साथ गरीबों के तीन कमरों का आवास उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही साथ कर्ज से दबे किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दे रही है। बिरसा हरित ग्राम योजना और पशुधन विकास योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही है। महिलाओं के लिए कहा कि फूलो झानों आशीर्वाद योजना, दीदी बाड़ी योजना और दीदी बगिया योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।

Related posts

गोड्डा में एक नाबालिक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला…

admin

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

admin

डॉ विनय भरत छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी बने

admin

Leave a Comment