झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की जयंती हर्पोउल्लास के साथ मनाई गई

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की जयंती हर्पोउल्लास के साथ मनाई गई। ज्ञात हो कि स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, सहकार भारती, सामाजिक समरसता मंच, सर्व पंथ समादर मंच, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पर्यावरण मंच जैसी कई संस्थाओं के संस्थापक मार्गदर्शक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की जयंती 31,लोहांचल कॉलोनी में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मनाई गई I

मंच के जिला संयोजक ने बताया कि देश के 542 ज़िलों में एक साथ, एक ही समय (11 बजे से 1 बजे) में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की जयंती मनाई गई I ये अपने आप में एक मिसाल है I कार्यक्रम दो सत्र में हुई I प्रथम सत्र 11 बजे से 12 बजे तक स्थानीय स्तर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य संगठनों से आए सदस्यों ने भारत माता और ठेंगड़ी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया और राष्ट्रऋषि ठेंगड़ी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला I जिसमें अजय (दीपक)चौधरी, बिनोद कुमार, दिलीप वर्मा, अजय सिंह, कुमार संजय, विवेकानंद झा,नवीन सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव,सुरेश सिन्हा प्रेम प्रकाश, सुजीत कुमार, सुधीर रॉय, भीष्म नारायण, अशोक रंजन, दीपक कुमार, ददन प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संजीव कुमार, अंजनी सिन्हा, सुभाष चंद्र राय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें I दूसरा सत्र 12 बजे से 1 बजे तक चला जिसमें केंद्र में ठेंगड़ी जी की जयंती समारोह का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से देश के 542 ज़िलों को जोड़ कर किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि रविशंकर जी ,आर सुन्दरम जी, अश्विनी महाजन जी, कश्मीरी लाल जी एवं अन्य वक्ताओं का उद्बोधन हुआ.

Related posts

कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

“ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के अंतर्गत आरपीएफ/आसनसोल मंडल द्वारा सराहनीय प्रदर्शन

admin

ग्रामीणों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में हो रही बाधा से राज्यपाल को कराया अवगत

admin

Leave a Comment