झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी मेला में लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार

बोकारो (ख़बर आजतक) : लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार साथ ही खादी के कुर्ता, पंजाबी जूती, भागलपुरी सिल्क लोगों को खूब लुभा रही है और लोग जाम की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मेला घूमने आए आगंतुकों के लिए आज प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मानंद गोस्वामी ,डॉ नरेंद्र कुमार राय ,डॉ सत्यदेव तिवारी, रीना रॉय, सोनी कुमारी, लव कुमार, करुणा कालिका, डॉ आशा पुष्प, दिनानाथ ठाकुर, गीता कुमारी, अमीरी नाथ झा, वकील दीक्षित, डॉ परमेश्वर बरनवाल, डॉ परमेश्वर भारती, डॉ रंजना श्रीवास्तव, संघमित्रा सिंह आदि ने अपनी स्व रचित कविताएं सुन कर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Related posts

राँची: आजसू महानगर की बैठक, सुदेश महतो ने नगर निकाय चुनाव पर सरकार को घेरा

admin

बोकारो : करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के झारखण्ड मेडिकल सेल अध्यक्ष बने डॉ परमानन्द

admin

कोयलांचल स्कुल आफ लर्निंग की तरफ से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment