झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी मेला में लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार

बोकारो (ख़बर आजतक) : लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार साथ ही खादी के कुर्ता, पंजाबी जूती, भागलपुरी सिल्क लोगों को खूब लुभा रही है और लोग जाम की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मेला घूमने आए आगंतुकों के लिए आज प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मानंद गोस्वामी ,डॉ नरेंद्र कुमार राय ,डॉ सत्यदेव तिवारी, रीना रॉय, सोनी कुमारी, लव कुमार, करुणा कालिका, डॉ आशा पुष्प, दिनानाथ ठाकुर, गीता कुमारी, अमीरी नाथ झा, वकील दीक्षित, डॉ परमेश्वर बरनवाल, डॉ परमेश्वर भारती, डॉ रंजना श्रीवास्तव, संघमित्रा सिंह आदि ने अपनी स्व रचित कविताएं सुन कर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Related posts

ब्लास्ट फर्नेस 01 में कार्यरत स्लैग ग्रैनुएशन प्लांट का उद्घाटन

admin

Resolute Edu Institute ने मनाया शिक्षक दिवस

admin

आईएमए में ओन्को स्त्री रोग का आयोजन, प्रतिष्ठित स्त्री चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

admin

Leave a Comment