झारखण्ड राँची

स्वर्गीय कार्डिनल टोप्पो को रोम में दी गई श्रद्धांजलि

नितीश_मिश्र

राँची/रोम(खबर_आजतक): ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी रोम, इटली में फादर प्रेम खलखो एस जे और उसकी टीम की अगुवाई में रविवार को कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासिदिउस टोप्पो के श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं पवित्र यूखारिस्त के सफल आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरुआत, धर्मबंधु सुमित बाड़ा के द्वारा महामहिम कार्डिनल के जीवनी को पढ़कर तथा सभों के दोवारा उसके तस्बीर के सामने दीप जलाकर और पुष्प चढ़ाकर कार्डिनल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस दौरान अपने उपदेश में कार्डिनल के पूर्व सचिव, फादर सुशील टोप्पो ने कार्डिनल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखण्ड रत्न से सम्मानित, एशिया का पहला आदिवासी और एक मात्र स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासिदिउस टोप्पो ने येशु के क़दमों में चलते हुए उसके आज्ञाकारी सेवक बनकर, प्रभु के साथ जीवन जीकर और तत्परता से अपने सेवा कार्यं से प्रभु कर मार्ग तैयार किया है और बड़े प्यार से धर्मप्रांत, कलीसिया और पुरे मानव जाति की सेवा की। इस मिस्सा के बाद फादर प्रेम ने सबका धन्यवाद् किया।

इस कार्यक्रम में निष्कलक ह्रदय के मदर जनरल सिस्टर जेमा लकड़ा, सिस्टर सुमन टोप्पो, सी ग्लोरिया, सिस्टर एलिस, सिस्टर अनुग्रह, सिस्टर जुलियाना, फादर संजय, फादर अन्सेलेम, उपयाजक प्रमोद कुजूर, सरिता, अल्बेरतो तथा भारत के विभिन राज्यों से तथा अन्य देशो से रोम आए विद्यार्थियों, पुरोहितो, धर्म बहनें और बिशेष कर आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।

Related posts

जनता मन बना चुकी भाजपा की सरकार बने झारखंड में : बिरंची नारायण

admin

नारी अपराध के विरोध मे जल सत्याग्रह पर उतरे यूथ ऑफ राँची के युवा

admin

ईएसएल पर्यावरण की देखभाल के प्रति है संजीदा, 2024-25 में डेड लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

admin

Leave a Comment