SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

स्वर्ण जयंती स्मारक का लोकार्पण, बोकारोवासियों को मिला आकर्षक नया स्थल

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित “स्वर्ण जयंती स्मारक” का नवीकृत स्वरूप 20 अगस्त को बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने लोकार्पित किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।

नवीनीकरण के बाद स्मारक परिसर को और आकर्षक बनाया गया है। यहां बैठने की व्यवस्थित सुविधा, पाथवे, हरित पौधे और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। यह स्थान अब नगरवासियों के लिए एक शांत, प्रेरणादायी और स्वास्थ्यप्रद वातावरण का केंद्र बनेगा।

निदेशक प्रभारी तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ नगर के सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन को मजबूत करने में निरंतर योगदान दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि “स्वर्ण जयंती स्मारक” आने वाले समय में स्वास्थ्य व सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र साबित होगा।

Related posts

वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए वक्फ संशोधन बिल 2024 को अस्वीकार करें:- दानिश अज़ीज़

admin

एसबीयू में अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विषय दिवस पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित

admin

डीएवी 6 में ‘डांडिया नाइट ‘ में अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया

admin

Leave a Comment