गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग कोलियरी के दुर्गा मंडप का पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया गया।

गोमिया : सी सी एल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंडप में विधिवत तरीके से मां दुर्गा का पूजा पाठ, हवन पंडित संजय शास्त्री, के द्वारा मंत्रोच्चारण कर किया,वही स्वांग कोलियरी के खान प्रबंधक ने फीता काटकर उद्घाटन किया .बताते चलें कि उक्त दुर्गा मण्डप की स्थापना लगभग साठ के दशक में किया गया था जहां प्रति वर्ष बड़े ही धूम धाम से पूरे विधि विधान से दुर्गा पूजा किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा पाठ करते हैं.गौरतलब है कि स्वांग कोलियरी दुर्गा मंडप बीते ६० ६२ वर्ष बीत जाने के बाद काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया था ,पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,इसी को ध्यान में रखते हुए परियोजना के द्वारा कायाकल्प कर मंडप का सुंदरीकरण किया गया. इस अवसर पर सिविल , फाइनेंस , जूनियर इंजीनियर, विस्थापित संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, शशि भूषण दुबे,कृष्ण कांत त्रिपाठी, विजय सिंह, इंद्रदेव पासवान,संदीप पासवान, मंटू यादव,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ चैंबर की वार्ता संपन्न, बोले इरफान ‐ “बिना व्यापारी के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं”

admin

वैश्य मोर्चा का 5वाँ स्थापना दिवस संपन्न, रघुवर व बन्ना को चाँदी का ताज पहनाकर किया सम्मानित

admin

बोकारो : पेस आइआइटी एंड मेडिकल के 52 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

admin

Leave a Comment