अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग कोलियरी में अपराधियों द्वारा सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी की गई

हथियार से लैस होकर परियोजना में घुसे थे अपराधी

गोमिया (खबर आजतक) : गोमिया थाना अंर्तगत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंर्तगत स्वांग कोलियरी स्थित वार्कसॉप में बीते रात लगभग 11,30 बजे 20 से 25की सांख्य में अज्ञात अपराधियों ने हार्वे हथियार से लैस होकर परियोजना में परवेश कर वहा तैनात सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड सुखदेव सिंह, और सीसीएल के सुरक्षा कर्मी धीरज कुमार नायक, को रिवाल्वर का भय दिखाकर कारिब एक घंटे तक बंधक बनाकर परियोजना में खूब तांडव मचाया और वहा रखे कीमती पार्ट पुर्जे साहित लोहा उठा कर ले भागे, अपराधियों के भागने के बाद सुरक्षा कर्मी ने घटना की सुचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी, घटना की सुचना पाते ही परियोजना पदाधिकरी ने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए स्थानीय गोमिया थाना मे लिखित आवेदन पत्र दिया, इधर घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी प्रदीप महतो ने कहा की चोरों द्वारा अनुपयोगी पड़ा स्क्रैप ले जाया गया है,बता दे की स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी में अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को कई बार अंजाम दे चूके है,

Related posts

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान हुए लोजपा (आर) में शामिल, प्रधान महासचिव ने दिलाई पार्टी की सदस्य्ता

admin

डीएवी सेक्टर-6 में वैदिक मंत्रोंचारण एवं हवन द्वारा नए सत्र का आरंभ हुआ।

admin

सीएमपीडीआई ने भारत सेवाश्रम संघ के लिए एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

admin

Leave a Comment