गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग में बीडीओ, सीओ एवं मुखिया ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : ,गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वन बी स्वांग एवं न्यू माइनस में बुधवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम एवं मुखिया रीना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा बच्चों को शुरुआती शिक्षा देने के लिए पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है और इसमें छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में किताबी शिक्षा दिया जाता है और उन्हें रोजाना मेनू के अनुसार आहार भी उपलब्ध कराया जाता है। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने में अभिभावकों को भी आगे आना होगा।


सीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दिया जाता है और केंद्र में बच्चों की जरूरत के मुताबिक उपस्थिति सुनिश्चित हो, सेविका सहित पंचायत प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना है। इसके पूर्व बीडीओ, सीओ एवं मुखिया को स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। मौके पर पंसस सैफ अली,पंचायत सचिव रितु कुमारी,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह,बिनोद कुमार यादव,आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी, सरस्वती देवी,शोभा देवी, मृत्युंजय सिंह,वार्ड सदस्य अमित कुमार,रहिबुन निशा,अंजू देवी,जल सहिया निशा कुमारी,सुमन गुप्ता,भीएलई ओमकार नाथ मिश्रा आदि शामिल थे।

Related posts

Malhari Food & Drink Hochar, Ring Road, Ranchi की ओर से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

मंडा पूजा झारखंड की संस्कृति का अभिन्न धरोहर और पुरखों की विरासत है : डॉ. लंबोदर महतो

admin

सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है इसके कारण आम लोग लाचार: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment