कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग लोकल सेल में नियमित (प्रतिमाह) ऑफर एवं लोड सेल नियमित करने हेतू परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर आंदोलन की बात कही,

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): स्वांग लोकल सेल संघर्ष मोर्चा के लोगो ने मंगलवार को स्वांग गोविन्द पूर परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र देकर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि स्वांग कोलियरी के रोड सेल काटाघर को साजिश के तहत सर्वे ऑफ नोटिस देकर कही अन्य सिफ्ट करने की बात चल रही है जो कतई ब्रदास्त नही किया जायेगा। संघर्ष मोर्चा ने कहा कि उक्त रोड सेल कांटा लोकल सेल में काम करने वाले स्थानीय विस्थापित स्थानीय शिक्षित बेरोजगार लदनी मजदूर, महिला मजदूर, डी०ओ० होल्डर,, लिफ्टर एवं अन्य व्यक्ति जो रोड सेल से जिनकी जीविका उपार्जित होती है सारे लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि गोमिया विधान सभा के अन्तर्गत यह कॉंटाघर कई वर्षो के प्रयास और आन्दोलन के बाद एक मात्र रोजगार प्राप्ति का साधन बना है जिसे भी साजिश के तहत किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह से यहाँ के स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार पर कुठाराघात की तरह है। पत्र में कहा है कि स्वाग कोलियरी के इस काटाघर को स्थापित करने के लिये यहाँ हर वर्ग के बेरोजगार युवको शिक्षित बेरोजगार एवं विस्थापित बेरोजगारी एवं लदनी मजदूरों के अथक प्रयास से आदोलन द्वारा वर्ष 1998 से लगातार प्रयासरत रहते हुए 2012 में स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि उक्त कॉंटाघर स्वाग कोलियरी के अन्तर्गत दिनांक 25.04.2011 के समझौतानामा जो पन्धन एवं ग्रामीणों व बेराजगारों व प्रशासनिक पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में लिखित रूप से तय किया गया है। उस समय के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक आर०के० साहा एवं उस समय के वर्तमान विधायक श्री माधवलाल सिंह के द्वारा दिनांक 28.03.2012 को स्वाग में स्थापित किया गया। लेकिन साजिश के तहत स्वांग मै लोकल एवं काटा घर को दुसरे स्थान में स्थानान्तरण किया जा रहा है। इसके लिए लोकल संघ संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए विवश है जिसकी सारी जवाबदेही स्वाग गोविन्दपुर फेज2 के प्रबंधन की होगी। यह आन्दोलन निम्नलिखित रूप से किया जाएगा।

  1. दिनांक 22/11/2023 स्वाग परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन।
  2. दिनांक 23/11/2023 एकदिवासीय धरना स्वाग कांटाघर में
  3. दिनांक 29/11/2023 गोबिंदपुर फेज-11 अनिश्चित काल के लिए चक्का जाम। संघर्ष मोर्चा के लोगो का कहना है कि स्वांग कोलियरी में अवस्थित कॉंटाघर एवं रोडसेल को यथा स्थान पर रहने देने हेतू हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इसके लिये सारी जबाबदेशी प्रबंधन की
    होगी। पत्र का प्रतिलिपि पत्र की प्रतिलिपि स्थानीय वर्तमान विधायक पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त मंत्री सहित संबंधित थाना अनुमंडल पदाधिकारी रानू मंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रेषित किया गया है,

मौके पर जिप सदस्य डॉक्टर सुरेन्द्र राज, जिप सदस्य अकाश लाल सिंह, कृष्णा निषाद,चंद्रदीप पासवान, मुन्ना सिंह, गौतम कुमार, बिट्टू प्रसाद, उमा सिंह, राजेश जायसवाल, मुबारक अंसारी, राजेश भारती, सुमंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, अंसारी मोइन खान, देवरंजन प्रसाद, साकेत प्रसाद, शंकर साव, बबली स्वर्णकार, मुमताज अंसारी, संदीप, सचितानंद, दुलाल मजूमदार सहित अन्य लोग शामिल थे

Related posts

संत जेवियर्स विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न

admin

जेसीआई राँची के एक्सपो उत्सव का दूसरा दिन, लोगों में भारी उत्साह

admin

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment