रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के स्वांग वासरी शाखा सचिव मुमताज आलम के नेतृत्व में सी जीआईटी 1धनबाद द्वारा पहचान किए गए चार मजदूरों में से तीन मजदूर महेन्द्र रजक,शिवराम निषाद एवं श्री मति देवी ने अपने नियोजन के लिए कनीय कार्मिक प्रबंधक के समक्ष अपने अपने कागजात जमा किया,ताकि इन लोगों के नियोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा सके.गौरतलब है की बीते दिनों यूनियन और महाप्रबंधक कथारा के बीच पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में वार्ता हुई थी,जिसमें सहमति बनी थी की प्रथम चरण में जिन चार स्लरी मजदूरों की पहचान हो चुकी है वो तमाम मजदूर अपने अपने आवश्यक कागजात प्रबंधन के समक्ष जमा करें जिसे उच्च प्रबंधन के पास भेजा जाएगा और इनके नियोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.इस अवसर पर यूनियन नेता मुमताज आलम ने कहा की वार्ता में हुए समझौते के मुताबिक आज इन मजदूरों के कागजात जमा किए गए हैं. शेष मजदूरों की जैसे जैसे पहचान होगी उनके नियोजन के लिए भी कागजात जमा किए जाएंगे.उन्होंने कहा की सी जी आई टी 1धनबाद के जो भी अवार्डी मजदूर हैं वह यूनियन कार्यालय पहुंचकर संपर्क करें.इस अवसर पर शकील आलम, महेन्द्र रजक,शिवराम निषाद,कार्तिक भुइयां एवं अमित कुमार सहित कई मजदूर उपस्थित थे.