झारखण्ड राँची

स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों को अपनाकर करें चरित्र निर्माण: स्वामी अंतरानन्द

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीआईटी में मंगलवार को विद्यार्थी अपना चरित्र निर्माण कैसे करें इस विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रुप में रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम मोरहाबादी के स्वामी अंतरानन्द महाराज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्वामी अंतरानन्द ने चरित्र निर्माण में विज्ञान की भूमिका, स्वामी विवेकानन्द के अनमोल सिद्धांतों को आत्मसात् कर आध्यात्मिक उन्नति कैसे करें इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

स्वामी अंतरानन्द ने विद्यार्थियों को स्ट्रेस व कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट के गुर भी बताए। साथ ही योग और आयुर्वेद को अपनाकर अपने स्वास्थ्य और अंतर्मन की शुद्धता के विकास पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, डॉ नवीन सिंहा, डीन प्रो अरशद उस्मानी मौजूद थे।

Related posts

ग्राम सभा के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया ने किया 49 ग्राम सभाओं का आयोजन

admin

प्राण बजाना और आशा झारखंड द्वारा पिठोरिया राँची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

admin

बाबूलाल मरांडी के बयान बूथ जीतो, झारखंड और दिल्ली जीतो पर राजद ने साधा निशाना, कहा – पहले रघुवर और अर्जुन मुंडा सहित भाजपा नेता का दिल जीतो फिर दिल्ली जीतने की बात करें बाबूलाल मरांडी

admin

Leave a Comment