झारखण्ड राँची

स्वामी श्रद्धानन्द को श्रद्धांजलि, उनके योगदान को भावभीनी स्मृति के साथ किया गया याद

राँची (ख़बर आजतक) : नीरजा सहाय डी ए वी में श्रद्धानन्द बलिदान दिवस के अवसर पर तीन कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। विद्यालय के मैदान में विस्तृत हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। हवन कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धानंद जी के योगदान को रेखांकित करते हुए प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि वैदिक धर्म एवं आर्य समाज के उत्थान में इनका योगदान अविस्मरणीय है। भजन एवं अभिभाषण के माध्यम से हवन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अति उत्साही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक अखण्ड नारायण मिश्र ने किया। साथ ही विद्यालय के ई ई डी पी सेक्शन ने आज क्रिसमस सेलिब्रेशन का भी आयोजन किया जिसमें प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि यह पर्व हमें अहिंसा और सहनशीलता के महत्त्व को सिखाता है। हमें न तो दूसरों पर अत्याचार करना चाहिए और न ही किसी का नुकसान करना चाहिए बल्कि जो हमारा नुकसान करते हैं उन्हें भी क्षमा कर देना चाहिए।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो में माइलस्टोन अवॉर्ड समारोह, 35 विद्यालयों के 122 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

admin

अपने समाज के लिए आगे आएँ आदिवासी युवा: कुलपति

admin

रोटरी क्लब बोकारो की ओर से जरुरतमंद सब्जी विक्रेताओं के बीच किया गया छाता का वितरण

admin

Leave a Comment