झारखण्ड बोकारो

स्वावलंबी भारत अभियान के दो दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शूरू

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वावलंबी भारत अभियान के दो दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक अरुण कुमार ओझा, अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ,अखिल भारतीय पूर्णकालिक प्रमुख सतीश चावला, राष्ट्रीय मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार बरियार, प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, संघर्ष वाहिनी प्रमुख के अखिल भारतीय सहसंयोजक वंदे शंकर सिंह व पूर्णकालिक प्रांत प्रमुख हिमांशु जी ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 19 जिलों से 19 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तर बिहार के दो जिलों के दो कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत सदा आर्थिक दृष्टि से संपन्न व पूर्ण रोजगार युक्त रहा है अंग्रेज अपने 200 वर्षों के कालखंड में ही 45 ट्रिलियन डॉलर की धन दौलत भारत से लूट कर ले गई। उन्होंने कहा कि पहली शताब्दी से 15वीं शताब्दी तक भारत विश्व का 32% उत्पादन करने वाला देश रहा है। रोजगार में भी परिवार व समाज की सहज प्रक्रिया से प्रत्येक व्यक्ति जाता था। वक्ताओं ने कहा कि भारत में वर्तमान में बेरोजगारी की दर 7% तक है जो काफी अधिक है। कोरोना के कारण यह समस्या समस्या और विकराल रूप ले ली है जो हमारे स्नातक और अधिक पढ़े युवाओं में तो यह और अधिक 19% तक है। गत 75 वर्षों के परिणाम स्वरूप भारत की विकास दर (जीडीपी) तो ठीक हुई है। किंतु रोजगार सृजन नहीं हो सका है । इसलिए सरकारी प्रयत्नों के अतिरिक्त आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों को भी इस समस्या के निदान के लिए आगे आना होगा। जिसे हम नौकरी से समाधान नहीं कर सकते हैं । इसके लिए हमें स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ाने की सोचनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में भारत की युवाओं में उद्यमिता उभार पर है। प्रतिदिन 580 कंपनियों का पंजीकरण हो रहा है। 75 यूनिकॉर्न( 100 करोड़ डालर कि कंपनी) भारत में बन चुका है। शिविर को सफल बनाने में दिलीप वर्मा, प्रमोद सिन्हा, विनोद जी, जयशंकर प्रसाद, विवेकानंद झा, दीपक कुमार आदि लगे हुए हैं।.

Related posts

जिला प्रशासन ने बाइक रैली के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

Nitesh Verma

लायंस ग्लोबल ने किया डॉक्टर्स और सीए का अभिनंदन

Nitesh Verma

एनएससी कोचिंग संस्थान ने रैली निकालकर चलाया जागरूकता अभियान…

Nitesh Verma

Leave a Comment