झारखण्ड बोकारो

स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चल रहे पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन

19 जिलों से आए 19 कार्यकर्ताओं ने दायित्व ग्रहण कर स्वदेशी से स्वावलंबी भारत अभियान को गति देने का लिया संकल्प

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चल रहे पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कश्मीरी लाल (अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच),सतीश चावला, अरुण ओझा, सचिंद्र कुमार बरियार, राजेश उपाध्याय, वंदे शंकर सिंह व राघव राणा मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में आए 19 जिलों के 19 कार्यकर्ताओं के बीच दायित्वों ककि विधिवत घोषणा की गई। स्वदेशी से स्वावलंबन भारत के सपने को साकार करने के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने सहर्ष दायित्व को स्वीकार कर, इस मुहिम को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उत्तर बिहार के बेगूसराय से रूपेश कुमार जबकि खगड़िया से विशाल जी पूर्ण कई कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे। वही झारखंड प्रांत के देवघर से अमर कुमार, गोड्डा से सुधांशु शेखर, गिरिडीह से पुरुषोत्तम, साहिबगंज से आदित्य, पाकुर से निमाई चंद्र, चाईबासा से देव जी, रांची से रौनक, चतरा से अभिजीत, बोकारो से दीपक हजारीबाग से शुभम तिवारी, गुमला से सुरेंद्र, गढ़वा से रंजीत व लोहरदगा से धनेश्वर साहू ने पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान को गति देने का संकल्प लिया। शिविर को सफल बनाने में अजय चौधरी दीपक, दिलीप वर्मा प्रमोद कुमार सिन्हा, कुमार संजय ,नवीन सिन्हा, विनोद चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह ,जयशंकर प्रसाद, शशांक शेखर सौरभ जयसवाल अरविंद सिंह , अजय सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related posts

अल्बर्ट एक्का चौक पर 16-17 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

admin

बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम: कसमार प्रखंड में 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण

admin

आसनसोल रेल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण कार्यशाला’ संपन्न

admin

Leave a Comment