कसमार झारखण्ड बोकारो

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ने मनाई वृक्ष दीपावली

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान’ का स्थापना दिवस शुभ धनतेरस तिथि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को संध्या समय भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में अवस्थित सैकड़ों वृक्षों के नीचे दीपक जला कर ‘वृक्ष दीपावली’ के रूप में मनाया गया । संस्था के पर्यावरण प्रहरियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान का पूजन किया तथा वृक्षों के नीचे दीपक जलाकर अपने तथा अपने परिवार सहित बोकारो वासियों सहित समस्त देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना किया । इस अवसर पर पर्यावरण-मित्र चौक स्थित संस्थान के संस्थापक ‘पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा’ के चित्र पर माल्यार्पण कर और सम्मुख दीपक जलाकर उनके कृतित्वों को याद करते हुए नमन किया गया । वाटिका में स्थित कल्पतरु की भी पूजा की गई तथा दीपक जलाकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का आशीर्वाद मांगा गया । पंडित अखिलेश ओझा ने भगवान का वैदिक मंत्रों से विधिवत पूजन कराया तथा संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय इस अवसर पर यजमान रहे ।
कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सुरेंद्र पांडेय, रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, पं. अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, मृणाल चौबे, वीरेंद्र मिश्र, विजय त्रिपाठी, विजय गुप्ता, अर्जुन पांडेय, भगवान पांडेय, राकेश कुमार, गौरी शंकर सिंह, राम बचन सिंह, प्रो. गणेश कुमार सिंह, विनीत कुमार, डॉ. उमा शंकर सिंह सहित कई पर्यावरण प्रहरी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Related posts

एक्सपो: जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव में छठे दिन में उमड़ी 3 लाख से ज्यादा की भीड़

admin

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

शोध के बिना दस्तावेजीकरण असंभव: डॉ मधुमिता दास गुप्ता

admin

Leave a Comment