डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर HWC अन्तर्गत प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन करना है इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 14 फरवरी, 2023 को बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-4 स्थित हैप्पी स्ट्रीट से लेकर राम मन्दिर तक जन जागरूकता हेतु NSS के बच्चों द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ डा० सेलीना टूडू नोडल पदाधिकारी HWC के द्वारा किया गया।
सिविल सर्जन डा० ए०बी० प्रसाद के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह के 14 तारीख को होने वाले स्वास्थ्य मेला का आयोजन विभाग द्वारा भेजे गये कलेन्डर के अनुसार करने हेतु सभी सम्बन्धित नोडल पदाधिकारी को निदेशित किया जा चुका है साथ ही प्रत्येक माह के अनुसार सम्बन्धित नोडल पदाधिकारी व कर्मी स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने हेतु इसकी तैयारी खुद करेगें और सहिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि इससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुच सके ।
कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी डा० सेलिना टूडू के द्वारा बताय गया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के 14 तारीख को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये विषय पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। जैसे इस माह में कैंसर एव कृमि से संबंधित रोगों की जांच करना है साथ ही कृमिनाशक कीट का वितरण करना है।कार्यक्रम सहायक एन०सी०डी० आरती कुमारी मिश्रा द्वारा बताया गया कि आज के दिन सभी संचालित HWC में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी साथ ही समुदायिक स्तर पर कृमिनाशक दवा खिलाते हुये लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जायेगा ।
इस अवसर पर नोडल पदा० डा० सेलीना टूडू, डा० उत्तम कुमार चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो, प्रदीप कुमार सिन्हा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०एम०, कंचन जिला डाटा प्रबंधक, जिला परामर्शी मो० असलम, कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, सैफुल्लाह अंसारी सी०सी०पी०एम० व असीम कुमार के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।