सरबजीत सिंह, धनबाद
धनबाद(खबर आजतक):- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.10.24 को सुबह 6:00 बजे से 10:00 तक लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया।इस दौरान मतदाता जागरूकता, मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से योगा, कराटे, डर्ट गेम, बैंड कंसर्ट, डांसिंग, सिंगिंग, स्केटिंग, थ्री डी पेंटिंग, जादूगरी तथा बच्चों व बुजुर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल आदि का आयोजन किया गया। हैप्पी स्ट्रीट में नृत्य-संगीत के साथ लोगों ने विभिन्न खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया।
हेल्थ चेक अप कराने के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया। सुबह छह से 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया।स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना था। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से लेकर जमाडा के मुख्य द्वार तक तरह-तरह के गेम, हेल्थ चेक अप कैंप, योगा, रॉक बैंड सहित कई स्ट्रीट फूड के स्टॉल लगाये गये थे। सुबह छह से दश बजे तक चले हैप्पी स्ट्रीट में लोगों ने संडे को फन डे के रूप में मनाया।मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त, एसएमपीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे !