झारखण्ड राँची

स्व. अमिताभ चौधरी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड राज्य क्रिकेट संघ और कंट्री क्रिकेट क्लब ने पूर्व जेएससीए अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी के जन्मदिवस को परोपकार दिवस के रूप में मनाया। इस विशेष अवसर पर ‘द वर्व’ में रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सचिव सौरभ तिवारी, और संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम सहित संघ और क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्व. अमिताभ चौधरी के निस्वार्थ सेवा भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करना था, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा भी देना था। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

पौधारोपण के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस आयोजन को एक अर्थपूर्ण रूप दिया।

जेएससीए और सीसीसी की यह पहल समाजसेवा और प्रकृति के प्रति जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Related posts

चित्रगुप्त महापरिवार के राज श्रीवास्तव को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

admin

पेटरवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन रथ यात्रा का किया गया जोरदार स्वागत

admin

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

Leave a Comment