झारखण्ड राँची

स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक) : गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर, मोरहाबादी के प्रांगण में बुधवार को स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की पुण्यतिथी मनाई गई जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार बुधिया, माता शारदा बुधिया, सचिव दिलीप पाहन, हरि कृष्ण बुधिया, सदस्य अरूण बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष कुमार झा, समिति के अन्य सदस्य और विद्यालय के सभी आचार्य- दीदी एवं भैया-बहनों की उपस्थिति रही।

वहीं विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी ने स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया।

Related posts

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर याद किए गए डॉक्टर बीसी राय

admin

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

admin

जेसीआई राँची ने भूमि पूजन कर “एक्सपो उत्सव 2023” की रखी नींव, अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया सपत्नीक ने किया पूजन

admin

Leave a Comment