झारखण्ड राँची

स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक) : गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर, मोरहाबादी के प्रांगण में बुधवार को स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की पुण्यतिथी मनाई गई जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार बुधिया, माता शारदा बुधिया, सचिव दिलीप पाहन, हरि कृष्ण बुधिया, सदस्य अरूण बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष कुमार झा, समिति के अन्य सदस्य और विद्यालय के सभी आचार्य- दीदी एवं भैया-बहनों की उपस्थिति रही।

वहीं विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी ने स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया।

Related posts

डॉ महुआ माजी ने सांसद मद से बने प्याऊ का किया शुभारंभ

admin

उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

admin

कार्तिक उरांव का अधूरा कार्य है- “डिलिस्टिंग”

admin

Leave a Comment