झारखण्ड राँची

स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में सपत्नीक शामिल हुए हेमन्त सोरेन, अर्पित की श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र

जमशेदपुर/राँची (खबर आजतक): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने घोड़ाबांधा, जमशेदपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने मौके पर दिवंगत मंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

परिजनों से मिले, ढाँढ़स बंधाया

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने स्व. रामदास सोरेन की धर्मपत्नी शसूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।

राज्य के लिए अपूरणीय क्षति

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भावुक नजर आए, उन्होंने कहा कि आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के कुछ ही दिनों बाद स्व. रामदास सोरेन का जाना पूरे राज्य के लिए गहरी क्षति है। दोनों ही विभूतियों का परलोक गमन अपूरणीय क्षति है। आज राज्य के विभिन्न इलाकों से उनके चाहने वाले, कार्यकर्ता और समर्थक यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हमारी ओर से भी स्मृति शेष-स्व. रामदास सोरेन जी को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।

भीड़ उमड़ी, भावुक हुआ माहौल

संस्कार भोज के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घोड़ाबांधा स्थित स्व. रामदास सोरेन के आवास पहुंचे। समर्थकों, शुभचिंतकों और सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। माहौल पूरी तरह भावुक था।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति, विधायक श्वेता सिंह ने जताया आभार

admin

राँची : जदयू में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक संपन्न

admin

चिरकुंडा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment