राँची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार की उपस्थिति में राज भवन, राँची में भारतीय डाक विभाग द्वारा स्व. सीताराम मारू के जीवन एवं योगदान पर आधारित स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि स्व. मारू माँ भारती के ऐसे तपस्वी सपूत थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया।

उन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। ‘मारवाड़ी सहायक समिति’ और ‘नागरमल मोदी सेवा सदन’ की स्थापना में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। राज्यपाल ने कहा कि सूर्य मंदिर, बुंडू उनकी आस्था और संस्कृति संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है। समारोह में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व सांसद अजय मारू एवं डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।