राँची

स्व स्वर्ण लता सिन्हा के पुण्य स्मृति में बुंडू में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): “ब्लाइंड मिशन प्रोजेक्ट” के तहत अमेरिका के प्रसिद्ध डॉ सुशांत सिन्हा एवं झारखंड आई बैंक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (बिहार आई बैंक ट्रस्ट द्वारा संचालित) के संयुक्त तत्वाधान में स्व स्वर्णलता सिन्हा के पुण्य स्मृति में बुधवार को बुंडू स्थित जिला परिषद प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजक मंडल के सदस्य रोहित सिन्हा ने बताया कि आधुनिक मशीनों से नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की जाँच की गई। नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में सैकड़ों मरीजों की जाँच कर परामर्श दिया गया जिसमें 48 मरीजों के मोतियाबिंद पाया गया।

इस जाँच शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता हुई,उन्हें निशुल्क बस द्वारा राँची बरियातू स्थित बिहार आई बैंक ले जाया गया। इस दौरान मरीजों की सर्जरी बिहार आई बैंक में यूएस के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ सुशांत सिन्हा (आई सर्जन, यूएस) के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों के दल द्वारा किया जाएगा। अन्य मरीजों की आँखों की जाँच कर परामर्श दिया गया। राँची आने वाले सभी मरीजों की सर्जरी निःशुल्क होगी। सर्जरी के उपरांत चिकित्सा, दवा, चश्मा, भोजन एवं वापस बुंडू तक वाहन की व्यवस्था भी बिल्कुल निःशुल्क है।

डॉ सुशांत ने बताया कि इस शिविर में आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जाँच की गई तथा उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। जिन लोगों को चश्में की आवश्यकता होगी उन मरीजों की जांच आधुनिक मशीन द्वारा की जाएगी और लेंस/चश्मा भी बनाए जाएँगे।

इस अवसर पर डॉ विनीता सिन्हा, नीतू सिस्टर, झारखंड आई बैंक के ट्रस्टी सिद्धार्थ घोष, कुमार रोशन, ब्रज पाण्डेय, विशाल सिंह, रोशन महतो, नीतीश सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

PM Modi Jharkhand Visit : PM मोदी का JMM पर वार कहा झामुमो के भीतर में कांग्रेस का भूत घुस चुका है

admin

बाबूलाल मरांडी के बयान बूथ जीतो, झारखंड और दिल्ली जीतो पर राजद ने साधा निशाना, कहा – पहले रघुवर और अर्जुन मुंडा सहित भाजपा नेता का दिल जीतो फिर दिल्ली जीतने की बात करें बाबूलाल मरांडी

admin

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करना अति निंदनीय : डॉ मनोज

admin

Leave a Comment