मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : प्रेम, शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देने वाले महान सूफ़ी संत हज़रत बाबा दुखन शाह रहमतुल्ला अलैह के 101वें वार्षिक उर्स को भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। यह उर्स 12 से 15 जनवरी तक श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जाएगा।
उर्स की तैयारियों को लेकर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान ज़ियारत, फातिहा, चादरपोशी, नात व कव्वाली की महफ़िल, साफ़-सफाई, रोशनी, पेयजल, श्रद्धालुओं की सुविधा और शांति व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि सूफ़ी संतों की दरगाहें सामाजिक सौहार्द और इंसानियत की प्रतीक हैं। उन्होंने उर्स के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
