झारखण्ड दुर्घटना

हज़ारीबाग के गायत्री टेंट हाउस मे भीषण आग

हज़ारीबाग (ख़बर आजतक): हजारीबाग जिले के मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस में सोमवार की देर रात भीषण आग लगी है. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पचतल्ले घर के निचले हिस्से में गायत्री टेंट हाउस का सामान रखा हुआ था. उसी में आग लगने की सूचना है. जिस कारण पांच लोग घर के अंदर ही फंस गए हैं. उन लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है. मोहल्ले के लोगों की मदद से घर के अंदर फंसे हुए लोगों को निकालने का रेस्क्यू खबर लिखने तक जारी था..इसमें कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार टेंट हाउस के मालिक अंजन राणा के पुत्र सूरज राणा को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने में लोग जुटे हैं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. ये घटना शहर के मालवीय रोड के काली बाड़ी स्थित गायत्री टेंट हाउस की है. भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गयी है.

Related posts

पेटरवार : मंदिर में ठनका गिर जाने से मामूली रूप से हुई क्षतिग्रस्त

admin

बिहार युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन आयो रे कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया

admin

गोमिया काली मंदिर परिसर में अतिक्रमण की जांच को पहुंचे सीओ, भूमि विवाद पर गहराया विवाद

admin

Leave a Comment