झारखण्ड राँची

हजारो समर्थकों संग काँग्रेस के हुए शशि पन्ना

रिपोर्ट नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा नेता शशि पन्ना ने अपने हजारों समर्थक के साथ झारखण्ड काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, काँग्रेस लीडर ऑफ पार्टी रामेश्वर उराँव, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद धीरज साहू, पूर्व मंत्री गीताश्री उराँव, अजय नाथ शाहदेव, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी वा अन्य के उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मनिका विधान सभा क्षेत्र के गारू, बरवाडीह, मनिका और महुआडांड़ प्रखण्ड तथा राँची से भी लोग मौजूद थे।

इस दौरान शशि पन्ना के सदस्यता ग्रहण समारोह में क्षेत्र से आए लोगों में काफी उत्साह दिखा और उनके साथ हजारों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शशि पन्ना उभरते हुए आंदोलनकारी है, वह आदिवासी मुद्दों पर मुखरता से अपनी बातों को रखने के लिए जाने जाते है। वर्ष 2016 से ही वह लगातार भाजपा सरकार के जनता विरोधी/आदिवासी विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे है, इसमें प्रमुखता से छठी जेपीएससी आंदोलन, खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए आंदोलन, सीएनटी एसपीटी संशोधन विधेयक के खिलाफ आंदोलन, भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन, खूंटी पत्थलगढ़ी मामले में आदिवासियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ आंदोलन, भूमि बैंक रद्द करने के लिए आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट द्वारा वन अधिकार कानून के तहत निरस्त हुए वन पट्टा के बेदखली आदेश के खिलाफ आंदोलन, गोड्डा अडानी पावर प्लांट के खिलाफ आंदोलन, पांचवी अनुसूचि और P-PESA कानून लागू करने के लिए आंदोलन वा अन्य आंदोलन का नेतृत्व किए है।

शशि पन्ना को नीतिगत मामले के जानकर तथा संविधान और कानून के जानकर माना जाता है कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं शशि पन्ना ने बताया कि वह लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में संघर्ष करते आ रहे है, सामाजिक कार्यकर्ता वह जीवन भर रहेंगे लेकिन उसके साथ साथ अब वह कांग्रेस पार्टी का कार्यकता के रूप में जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। आदिवासी समुदाय के बीच में अच्छा पकड़ है जिसका फायदा काँग्रेस पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह 2019 का लोकसभा और विधानसभा तथा 2024 का लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से जमीनी स्तर पर काँग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और बूथ मैनेजमेंट का भी अनुभव है। वह अपने परिवार के चौथी पीढ़ी है जो लगातार काँग्रेस पार्टी को वोट देते आ रहे है।

मनिका विधान सभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे की तैयारी।

शशि पन्ना मनिका विधान सभा क्षेत्र से आते है, वह क्षेत्र में काफी सक्रिय है और आम जनता का समस्या का समाधान के लिए प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर संघर्ष करते है जिसके वजह से लोगों को आशा और उम्मीद लगी हुई है कि वह विधायक बनकर आम जनता का समस्या का समाधान करेंगे। शशि पन्ना का भाषण आकर्षण का केंद्र बन जाता है और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी और खींच लेती है। मनिका विधान सभा से चुनाव लडने के लिए शशि पन्ना ने कांग्रेस पार्टी के लातेहार जिलाध्यक्ष को आवेदन और बायोडाटा जमाकर चुके है। वर्तमान विधायक के खिलाफ क्षेत्र में भरी नाराजगी और पार्टी के अंदर भी नाराजगी के वजह से 2024 विधान सभा चुनाव में टिकट कटने की कयास लगाया जा रहा है। ऐसे परिस्थिति में शशि पन्ना टिकट की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे है।

वर्तमान मनिका विधायक से अच्छे संबंध नहीं।

मनिका विधान सभा क्षेत्र की जनता की माने तो वर्तमान विधायक रामचन्द्र सिंह और शशि पन्ना के बीच में अच्छे संबंध नहीं है। क्षेत्र के लोग कहते है कि वर्तमान विधायक असहज महसूस करते है और शशि पन्ना को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानते है। शशि पन्ना एक पढ़े लिखे तेजतर्रार नेता है और अपनी वक्तव्य से जनता को अपनी ओर आकर्षित कर लेते है लेकिन वर्तमान विधायक में ऐसा नहीं है,इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला शशि पन्ना पूरी ताकत के साथ काँग्रेस पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और वही देखना होगा कि क्या काँग्रेस सिटिंग विधायक का टिकट काटकर युवा तेजतर्रार उम्मीदवार शशि पन्ना को टिकट देती है या नहीं ? हालाँकि जनता कि माने तो शशि पन्ना के पक्ष में झुकाव ज्यादा है।

Related posts

सिनेमा लवर्स मात्र ₹99 में देख सकेंगे अपनी फेवरेट फिल्म, एमएआई ने किया घोषणा

admin

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ‘श्रावणी मेला-2024’ के लिए संवर्धित सुख-सुविधाओं के साथ काँवरियों का स्वागत करता है

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालपुर स्थित हनुमान मन्दिर में सफ़ाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

admin

Leave a Comment