राँची

हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर अरुण जोशी ने रेल विभाग को लिखा पत्र

नितीश_मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर DRUCC सदस्य अरुण जोशी ने रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। अरुण जोशी ने पत्र के माध्यम से कहा कि ट्रेन सुबह 4.50 पर हटिया से खुलती है जिस कारण यात्रियों को रात के समय ही हटिया स्टेशन पहुँचना पड़ता है जहाँ यात्री सुविधा कम है। इन्होने पत्र मे सुझाव दिया है कि इसे राँची स्टेशन से खोला जाए ताकि राँची में यात्री सुविधा पर्याप्त है साथ ही आग्रह किया कि इस ट्रेन के समय में परिवर्तन कर धनबाद कोयंबटूर स्पेशल 03357 की समय सारणी के अनुरूप चलाया जाए जो हटिया से 10:40 पर जा रही है।

Related posts

एक्सआईएसएस द्वारा फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित

admin

लोहरदगा में आयोजित आजसू पार्टी का युवा सह नगर सम्मेलन सम्पन्न

admin

जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष एमके कार्तिकेय एक दिवसीय दौरे पर राँची पहुंचे

admin

Leave a Comment