नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): हटिया विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी ने रविवार को जनसंपर्क और पदयात्रा करने के दौरान कहा कि लंबे समय से हटिया विधानसभा क्षेत्र बदहाल है। लोग समस्याओं से त्रस्त होकर त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बार जुमलेबाजी के चक्कर में न पड़ें और कांग्रेस के पक्ष में वोट करें और इंडिया गठबंधन की सरकार दोबारा बनाएं।
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हेमन्त सरकार ने आम जनता को अनेक योजनाओं के साथ काफी राहत दिया है। हटिया की जनता भी इस बार हटिया में बदलाव चाहती है और दोबारा गठबंधन की सरकार चाहती है।
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि मंइयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल है।अगले महीने यानी कि दिसंबर से यह राशि 2500 होने जा रही है। 200 यूनिट फ्री बिजली से लोगों को महंगाई में काफी राहत मिली है।
आप सब किसी के जुमले और झांसा में न फंसिएगा नहीं तो हेमन्त सरकार के सारे लोकप्रिय और जनप्रिय योजना को खत्म कर दिया जाएगा। यहां बहुत सारे बहुरुपिए घूम रहे हैं जो न जाने कहाँ कहाँ से आएं और यहाँ हवाबाजी कर रहें हैं।
आप सब मतदाताओं से अनुरोध है कि वोट का चोट देकर हटिया में बदलाव करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके एक एक वोट पर मैं खरा उतरुंगा।
अजय नाथ शाहदेव ने रविवार को बनहोरा, बड़ा घाघरा, कुसई, डोरंडा, नेपाल हाउस, कडरू न्यू एजी कालोनी, हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, यमुनानगर और हेसल में पदयात्रा और बैठक कर लोगों से जनसंपर्क किया। उनके साथ काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता, समर्थक और गठबंधन दलों के साथी उपस्थित थे।