झारखण्ड राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल का विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा, पदयात्रा, जनसंपर्क और चुनावी बैठक

डिजिटल डेस्क

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने कडरू, नायक टोली, गढ़ा टोली, गिरजा टोली, गणियोर टोली, उपर हटिया, हटिया चौक, स्टेशन रोड , बिरसा चौक, रामेश्वर धर्मशाला, मधुकम्, गौरी शंकर नगर, स्वर्ण जयंती नगर, न्यू कॉलोनी जगरनाथपुर सहित हटिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पदयात्रा और जनसंपर्क करने के साथ अन्य कई गांवों में चुनावी बैठक कर वहाँ के लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया, साथ ही आगामी चुनाव के निमित उनका आशीर्वाद माँगा। वहाँ मौजूद लोगों ने भी आश्वस्त किया कि आगामी 13 नवंबर को उनका बहुमूल्य मत कमल फूल छाप को ही मिलेगा और हटिया विधानसभा से चौथी बार लगातार रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ही पुनः विजयी होंगे।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी के साथ बलराम सिंह, अरुण झा, अर्जुन राम, विश्वजीत कुमार सिंह, इंद्रजीत यादव, सोनी चौरसिया, मंतोष, दुलारी देवी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, पिंकी कुमारी, लालवंती देवी, दुर्गा कुमारी, कंचन देवी, नेहा कुमारी, राम मनोज साहू, लाल प्रमोद नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे।

Related posts

14 मार्च-2024 (बुधवार) को विश्व किडनी दिवस के मौक़े पर RNB हॉस्पीटल एंड पाल आई रिसर्च सेन्टर, 180, कोऑपरेटिव काॅलोनी में निःशुल्क किडनी जांच शिविर लगाया जायेगा.. जाँच बोकारो के जाने माने डॉ मुकतेश्वर रजक ( नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा की जायेगी…..

admin

अटल बिहारी वाजपेयी झारखण्ड के दिलों में बसते हैं: बाबूलाल

admin

डीएवी 6 में ‘डांडिया नाइट ‘ में अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया

admin

Leave a Comment