झारखण्ड धार्मिक बोकारो

हनुमान दल संगठन द्वारा मजदूर मैदान मे हुई गणेश महोत्सव की शुरुआत

बप्पा अपने साथ सुख और समृद्धि भी अपने भक्तों के लिए लेकर आते हैं : श्वेता सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में हनुमान में दल संगठन के द्वारा किए जा रहे गणेश महोत्सव 2023 का उद्घाटन कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने किया. इस दौरान मेले और पंडाल के उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं इस बार महोत्सव में आकर्षक का केंद्र दिल्ली के अक्षरधाम के स्वरूप का 90 फिट का पंडाल है. इस पंडाल में 16 फिट का भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसे कोलकाता के कारीगरों के द्वारा बनाया गया है. वहीं कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने कहा की बप्पा का आगमन हुआ है और बप्पा के आते ही वह अपने साथ सुख और समृद्धि भी अपने भक्तों के लिए लेकर आते हैं. साथ ही मेले के माध्यम से गरीब ठेला पर दुकान लगाने वाले और मीना बाजार के माध्यम से लोगों को पैसे कमाने का मौका भी मिलता है और शहर वासी भी इस मेले में अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने पहुंचते है और मेले का आनंद लेते है.

Related posts

बोकारो स्टील इम्प्लाइज (ओप्रेशन/मेनटेनेंस) सहकारी साख समिति लि० का चुनाव सम्पन्न

admin

खैनी दुकानदार पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग

admin

डॉ रामेश्वर उराँव ने चैंबर में किया वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ

admin

Leave a Comment