झारखण्ड धार्मिक बोकारो

हनुमान दल संगठन द्वारा मजदूर मैदान मे हुई गणेश महोत्सव की शुरुआत

बप्पा अपने साथ सुख और समृद्धि भी अपने भक्तों के लिए लेकर आते हैं : श्वेता सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में हनुमान में दल संगठन के द्वारा किए जा रहे गणेश महोत्सव 2023 का उद्घाटन कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने किया. इस दौरान मेले और पंडाल के उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं इस बार महोत्सव में आकर्षक का केंद्र दिल्ली के अक्षरधाम के स्वरूप का 90 फिट का पंडाल है. इस पंडाल में 16 फिट का भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसे कोलकाता के कारीगरों के द्वारा बनाया गया है. वहीं कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने कहा की बप्पा का आगमन हुआ है और बप्पा के आते ही वह अपने साथ सुख और समृद्धि भी अपने भक्तों के लिए लेकर आते हैं. साथ ही मेले के माध्यम से गरीब ठेला पर दुकान लगाने वाले और मीना बाजार के माध्यम से लोगों को पैसे कमाने का मौका भी मिलता है और शहर वासी भी इस मेले में अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने पहुंचते है और मेले का आनंद लेते है.

Related posts

सीसीएल सीएसआर टाइम्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

admin

रामचरितमानस की रचना संत तुलसीदास जी ने अपने गुरु संत नरहरि दास जी के सानिध्य में किया

admin

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत भारत के हर कोने में आज विद्युत संरचना मौजूद: संजय सेठ

admin

Leave a Comment