झारखण्ड राँची राजनीति

हमारा दायित्व डाक विभाग की अच्छी स्कीम व गुणवता को आमजनों तक सहजता से उपलब्ध कराना ताकि आमजनों का भरोसा डाक विभाग की ओर बढ़े: राकेश कुमार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारतीय पोस्टल एंप्लॉई यूनियन ग्रुप सी की जेनरल बोर्ड की बैठक डोरंडा स्थित मुख्य डाकघर कार्यालय के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता डीवीज़नल सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पोस्टल सर्किल के चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार व निदेशक आर .बी चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रुप में आईसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता अजय राय, बी.एम.एस के प्रदेश अध्यक्ष एस.के सिंह, बी.एम.एस के सर्किल सचिव प्रभात रंजन कृष्णमुरारी प्रसाद शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन प्रभात रंजन ने किया। उन्होंने अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए विभागिए समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि विभाग की अच्छी स्कीम व गुणवता को आम लोगो तक सहजता से उपलब्ध कराए ताकि आमलोगो का विश्वास डाक विभाग पर बढ़े। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से ही आगे बढ़ा जा सकता है जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि भारतीय पोस्टल का एक गौरवमई इतिहास रहा है, जब कहीं कुछ नहीं था न सोशल मीडिया थी न कहीं कोई दूसरा जरिया एक दूसरे के पास पत्र या संदेश भेजने का वही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हम अपने दु:ख सुख की चर्चा अपने परिवारों से कर पाते थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसकी माली हालत काफी गंभीर है और यह घाटे में जा रहा है जिस पर सभी को ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही अजय राय ने राँची के पीएनटी कॉलोनी की दुर्दशा की ओर चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि विभाग का इतना बड़ा कॉलोनी राजधानी के बीचो बीच आज काफ़ी जर्जर और ख़राब अवस्था में है। कल तक यहाँ लोग बाहर से घूमने आया करते थे मगर आज इसकी स्थिति बहुत ही बद से बदतर हो गई है और आज यहाँ नशेड़ियों और आपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जिस पर विभाग को गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरुरत है और उस धरोहर को बचाने की ताकि पोस्ट ऑफिस के विभागीय लोग अपने परिवार के साथ अच्छे माहौल में रह सके।

Related posts

कैलाश सिंह,जय मां मंगला गवरी स्टोन वर्क्स करमा कलां (भैरवाडीह) छतरपुर, पलामू की ओर से गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

मोराबादी में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का शुभारंभ

admin

विशेश्वर बाउरी हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो : बाउरी समाज #

admin

Leave a Comment