Uncategorized

हसिंगल यूज प्लास्टिक बना पर्यावरण के लिए खतरा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

रांची (ख़बर आजतक): पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि राज्य के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जलाशयों के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए।

श्री सेठ ने अपने पत्र में लिखा कि झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य, नदियों, जलप्रपातों और धार्मिक स्थलों से समृद्ध है, जिसे संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सिंगल यूज प्लास्टिक, विशेष रूप से बोतलें और अन्य कचरे, न केवल पर्यावरण बल्कि जल में रहने वाले जीवों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुके हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार इस दिशा में कठोर निर्णय ले और स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों तथा पर्यावरण कार्यकर्ताओं के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।

Related posts

चिन्मय विजन प्रोग्राम पर आधारित दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ।

admin

गोमिया : आठ वर्षीय बच्चे की मौत अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

admin

हिन्दू जागरण मंच की बैठक संपन्न, प्रत्येक सोमवारी को नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment