झारखण्ड

हाईकोर्ट ने पूछा- जेपीएससी अध्यक्ष का पद कब तक भरा जाएगा?

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्वेता त्रिपाठी द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीजन की नियुक्ति को लेकर दाखिल मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जेपीएससी अध्यक्ष पद खाली रहने पर नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार से पूछा है कि जेपीएससी अध्यक्ष या प्रभारी अध्यक्ष की नियुक्ति कब तक की जाएगी ? जेपीएससी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने कोर्ट को बताया कि अध्यक्ष का पद रिक्त है, इसलिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के मेंस परीक्षा की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है।

बता दें कि 21 अगस्त 2024 को जेपीएससी अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा अपने पद से रिटायर हो गईं। नीलिमा केरकेट्टा को 2022 में जेपीएससी की कमान सौंपी गई थी लेकिन नीलिमा केरकेट्टा के रिटायर होने के बाद 22 अगस्त से ही जेपीएससी के अध्यक्ष का पद रिक्त है।

Related posts

धनबाद पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा का महिला कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत

Nitesh Verma

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Nitesh Verma

राँची (खबर आजतक): ट्राइबल वूमेन एंटरप्रेन्योर सब कमिटी की चेयरमैन माला कुजूर को आदिवासी महोत्सव में आदिवासी व्यंजन में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल एवं आईटी चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा।

Nitesh Verma

Leave a Comment