गोविंदपुर (प्रतीक सिंह) : धनबाद लोकसभा के इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को हाड़ी जाति समाज ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। मंगलवार को गोविंदपुर सम्बोधि रिसोर्ट में एक आम सभा आयोजित किया गया। सभा में मुख्य रूप से अनुपमा सिंह के पति बेरमो विधायक अनूप सिंह उपस्थित हुए।हाड़ी समाज की ओर से अनुप सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता राजू हाड़ी, संचालन कार्तिक हाड़ी ने किया।इस अवसर पर अनूप सिंह ने समाज के लोगों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। आमसभा में धनबाद के सभी विधानसभा से हाड़ी समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
साथ ही कहा कि हाड़ी समाज ने अनुपमा सिंह को अपना समर्थन दिया है। अनुपमा की जीत हुई तो निश्चय ही धनबाद में विकास की गंगा बहेगी।इस आम सभा में धनबाद व बोकारों से सैकड़ों की संख्या में हाड़ी समाज के लोग एकत्रित हुए। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि धनबाद लोकसभा में एक मात्र कांग्रेस की लहर है। साफ स्वच्छ छवि की पढ़ी लिखी महिला अनुपमा सिंह को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है और अब धनबाद की जनता अनुपमा को जीताकर दिल्ली भेजेगी। अनुपमा की जीत निश्चित है। हमारा समाज उनसे यही
अपेक्षा रखता है कि इस चुनाव में जीत के बाद अनुपमा सिंह धनबाद के युवाओं मेहनतकश मजदूरों,असहाय महिलाओं के हक अधिकार को दिलाने में प्राथमिकता देंगी। राजू हाड़ी ने कहा कि धनबाद जिला में 2014 से लगातार भाजपा जीतते आ रही है।भाजपा के तीन टर्म के कार्यकाल में धनबाद का कितना विकास हुआ यह किसी से छिपा नही है। रोजी रोजगार के आभाव में यहां के मेहनतकश मजदूरों को दूसरे शहरों , प्रदेशो में पलायन करना पड़ा और आज भी वही स्थिति से गुजर रहे हैं।कार्तिक हाड़ी ने कहा कि युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण, नई ट्रेनों की मांग तो जरूर होती है परन्तु यहां कल कलकारखानों को स्थापित करने को लेकर कोई मुखर नही होता है।