झारखण्ड धनबाद

हाथों की स्वच्छता कीटाणु को फैलने से रोकने और संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है: प्रमोद कुमार झा

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

एगारकुंड(खबर आजतक):- हाथ बीमारियों को फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं ,अपने हाथों को नियमित रूप से पानी और साबुन या अल्कोहल आधारित रगड़ से साफ करना लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का एक बेहद किफायती तरीका है , उक्त बातें निरसा-3 में अवस्थित मध्य विद्यालय एगारकुंड के प्रांगण में मंगलवार को वैश्विक हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कही।

प्रमोद झा ने कहा कि साबुन और पानी से अपने हाथों को अच्छी तरह धोने से विक्टोरिया तथा वायरस कीटाणुओं को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। हाथों की स्वच्छता कीटाणु को फैलने से रोकने और संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। वहीं कार्यक्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा 3 इकाई के अध्यक्ष-सह- प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा,सोना दास, ज्योति कुमारी सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्य मारुति बाउरी, अपर्णा बाउरी,चंदना बाउरी, दुलारी बाउरी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे !

Related posts

ठेका मजदूरों के हक का सालाना 200 करोड़ रूपये की लूट की हो सीबीआई जांच : राजेंद्र सिंह

admin

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश की विशेष बैठक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उराँव की अध्यक्षता में संपन्न

admin

13 जनवरी से होगा 20वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन

admin

Leave a Comment