कोलकाता (ख़बर आजतक) : नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, हावड़ा ग्रामीण पुलिस की उलुबेरिया थाना टीम ने 94.74 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस अभियान में दो चार पहिया वाहन और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
इस मामले में उलुबेरिया थाना कांड संख्या 190/25 दिनांक 01.05.2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 20(बी)(ii)(C)/29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: शेख समसुर (24 वर्ष), पिता – शेख मोइबुल, निवासी – गांव व पोस्ट ऑफिस भोगपुर, थाना – कोलाघाट, जिला – पूर्व मेदिनीपुर,समीर जाना (46 वर्ष), पिता – स्व. सचिंद्रनाथ जाना, निवासी – कालना बायपास मोड़, थाना – आसनसोल उत्तर, जिला – पश्चिम बर्दवान,शक्ति सेनापति (32 वर्ष), पिता – स्व. बलई सेनापति, निवासी – गांव परित, पोस्ट – देउलिया, थाना – कोलाघाट, जिला – पूर्व मेदिनीपुर,यज्ञनिक मजूमदार (31 वर्ष), पिता – चित्तरंजन मजूमदार, निवासी – नावकाघाट, पोस्ट – सराय, थाना – पांडुआ, जिला – हुगली,भरत सेनापति (40 वर्ष), पिता – स्व. बलई सेनापति, निवासी – गांव परित, पोस्ट – देउलिया, थाना – कोलाघाट, जिला – पूर्व मेदिनीपुर
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।