झारखण्ड बोकारो शिक्षा

हिंदी की महिमा से गूँजा गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो का प्रांगण

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में हिंदी दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना एवं सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और मंगलमय हो उठा।

स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए माधुरी कुमारी ने सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने हिंदी भाषा के गौरव और इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने अपने सारगर्भित संबोधन में हिंदी की सांस्कृतिक धरोहर, साहित्यिक गरिमा तथा आधुनिक युग में इसकी वैश्विक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव एस. पी. सिंह ने अपने विशेष संदेश में मातृभाषा हिंदी को आत्मगौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए इसके संवर्धन पर बल दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्राथमिक इकाई की हिंदी शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने वातावरण में उत्साह का संचार किया। माध्यमिक इकाई की शिक्षिका गीता का भाषण और वरीय इकाई की शिक्षिका जयंती का कविता-पाठ श्रोताओं के हृदय को छू गया।

कार्यक्रम का संचालन संगीता सिंह ने संयम और कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुष्मिता ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर वरीय इकाई प्रभारी जी. के. मिश्रा, माध्यमिक इकाई प्रभारी आलोक कुमार, प्राथमिक इकाई प्रभारी स्मृति पराशर सहित विद्यालय की सभी हिंदी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पूरा आयोजन हिंदी भाषा की महिमा और उसकी सांस्कृतिक महत्ता का जीवंत उदाहरण बना।

Related posts

आंतरिक संसाधनों के बदौलत जातीय गणना करने की दिशा में ठोस पहल करे झारखंड की सरकार: विजय शंकर नायक

admin

सरला बिरला विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

admin

पलामू की ममता भुइयाँ ने राजद की सदस्यता ग्रहण की

admin

Leave a Comment