रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): हिन्दू जागरण मंच द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पहाड़ी मन्दिर के मुख्य द्वार पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया जिसमें सभी भक्तो के बीच दूध, पुष्प, बेलपत्र आदि का वितरण किया गया। जिससे भक्तो को दुग्धाभिषेक करने में बहुत आसानी हुई। इस वर्ष बहुत ही सोनयोग का बात है कि सावन मास शुरु भी सोमवार से हो रहा और अंत भी सोमवार से हो रहा है, पहली सोमवार में भक्तो में बहुत उल्लास दिखा।

इस मौके पर हिन्दू मंच सेवा शिविर में उपस्थित सभी कार्यकर्ता का आभार प्रकट करता है जिसमे मुख्य रुप से उपस्थित हिन्दू जागरण मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी सुजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष निशांत चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष चंदन मिश्र, महानगर अध्यक्ष चंदन सिंह, मंत्री सत्या सिंह, ऋषभ सिंह, अंश कुमार, निशान्त यादव, महेंद्र प्रसाद, अभिषेक मिश्र, रोहित शर्मा, सोनू पांडेय, अमित अग्रवाल, वेदराज आदि कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ।