झारखण्ड राँची

हुंडरू जलप्रपात: मगतू मारादह में डूब रहे तीन स्कूली बच्चों को पर्यटनकर्मियों ने बचाया

नितीश मिश्रा

रांची : सिकिदरी थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हुंडरू जलप्रपात पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हजारीबाग के चुरचू स्थित आइडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के तीन छात्र मगतू मारादह जलाशय में अचानक गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही वहां मौजूद पर्यटनकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और बिना देर किए जलाशय में कूदकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बताया जाता है कि छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर जलप्रपात आए थे और पानी की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण फिसलकर डूबने लगे। समय रहते हुई इस बहादुर कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया। बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया और सभी सुरक्षित हैं। स्कूल प्रबंधन व पर्यटकों ने पर्यटनकर्मियों की तत्परता और साहस की जमकर प्रशंसा की।

Related posts

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

admin

राँची : दिल्ली और महाराष्ट्र की तर्ज पर हो सिटी बसों में महिलाओं का भाड़ा माफ

admin

Leave a Comment