गोमिया झारखण्ड बोकारो

हुल दिवस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद का संबोधन: “यह ऐतिहासिक दिन वीरों की याद दिलाता है”

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया : पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के ग्राम कारीटुंगरी में आयोजित हुल दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, “हुल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह ऐतिहासिक दिन उन महान वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत और ज़मींदारी प्रथा के खिलाफ विद्रोह किया। सिदो-कान्हू, चाँद-भैरव और फूलो-झानो जैसे योद्धाओं ने हमारी अस्मिता और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष किया।” उन्होंने कहा कि यह आंदोलन महज राजनीतिक विरोध नहीं था, बल्कि यह हमारी आत्मा की पुकार थी—जिसने पूरे देश को अन्याय के खिलाफ खड़ा होने का संदेश दिया।

इस मौके पर मंत्री ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड 2025 के कला संकाय में बोकारो जिला टॉपर सागर कुमार प्रजापति को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सागर की सफलता को पूरे जिले के लिए गर्व की बात बताया और कहा, “यह सम्मान केवल एक छात्र को नहीं, बल्कि उसकी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति को समर्पित है।” मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है।

Related posts

राँची(खबर_आजतक):मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड अद्यिविद्य परिषद के 10वीं और 12वीं के विज्ञान में उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को दी शुभकामनाएँ !!

admin

सीनियर सिटीजन के लिए बजट में कुछ न होने से निराशा हुई: ओमप्रकाश अग्रवाल

admin

सीएमपीडीआई मुख्यालय सहित 6 राज्यों में फैले अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत 32 स्थलों के लक्ष्य के मुकाबले 37 स्थलों को किया स्वच्छ

admin

Leave a Comment