झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत कैबिनेट में चंपाई की जगह लेंगे रामदास सोरेन, चंपाई सोरेन के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी

रिपोर्ट : संजय तिवारी

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड के जल संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को मंत्री पद से त्यागपत्र के बाद घाटशिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाने का फैसला लिया है। रामदास सोरेन को शुक्रवार को राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजे एक सादे समारोह में मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने की संभावना है। झारखंड में पहली बार 10 सालों में 12 कैबिनेट मंत्री हुए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में फिर से 11 मंत्री ही रह गए। आने वाले चुनाव को लेकर कोल्हान क्षेत्र में हो रही राजनीतिक उठापटक को देखते हुए हेमंत सोरेन ने 12वें मंत्री के रूप में कोल्हान से ही विधायक को मंत्री के रूप में शपथ दिलाने के लिए चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घाटशिला के जेएमएम विाायक रामदास सोरेन कल मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और उन्हें चंपाई सोरेन के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 12वें मंत्री पद को खाली रख कर सीएम रघुवर दास ने 2014 से 2019 का अपना कार्यकाल पूरा किया। 24 वर्षों में अब तक सिर्फ रघुवर दास ने ही अपना कार्यकाल पूरा किया। रघुवर दास के पांच साल के कार्यकाल में कैबिनेट में 11 मंही ही थे। 12वीं मंत्री उन्होंने बनाया ही नहीं। उस वक्त यह चर्चा शुरू हुई कि एक ज्योतिषी के सलाम पर उन्होंने एक मंत्री पद को खाली रखा। उस ज्योतिषी ने बताया था कि पहले जितने भी मुख्यमंत्री हुए सभी ने 12 मंत्रियों के साथ कैबिनेट का गठन किया था, पर किसी ने कार्यकाल पूरा नहीं किया। इसके बाद 2019 में जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस टोटका को आजमाना चाहा। हालांकि करीब चार वर्षों के कार्यकाल के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन जब तक वो सीएम रहे अपने पहले कार्यकाल में 12वें मंत्री का पद खाली रखा। दूसरी बार मंत्री बनने पर हेमंत सोरेन ने 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। लेकिन इस बीच चंपई सोरेन के त्यागपत्र के कारण एक और मंत्री पद खाली हो गया। अब उनके स्थान पर रामदास सोरेन को मौका मिल सकता है।

Related posts

सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

कसमार : सभी जनप्रतिनिधियों को सही रूप सम्मान से मिले : नियोति कुमारी

admin

चौथा नेशनल शारीरिक दिव्यांग क्रिकेट टी 20 भाग लेने के लिए झारखण्ड की टीम उदयपुर रवाना

admin

Leave a Comment