झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ ली उच्च न्यायालय की शरण, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश लड़ेंगे मुख्यमंत्री का केश

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली है। उन्होंने शनिवार को 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की है। इस दौरान शनिवार को ईडी ने चौथा समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कर्रवाई पर रोक लगाने की माँग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में ईडी की शक्तियों को भी चुनौती दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश को अपना केस लड़ने के लिए नियुक्त किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रूख करने का निर्देश दिया था।

Related posts

राम मन्दिर प्रारुप पर बन रहे पंडाल निर्माण का रास्ता साफ़

admin

दोमुहानी संगम घाट का हुआ उद्घाटन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल

admin

ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर करीब नौ करोड़ के टेंडर का किया विरोध, भ्रष्टाचार एवं गुणवंता की कमी का आरोप लगाया

admin

Leave a Comment