झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को किया पत्राचार, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की तिथि बढ़ाने की माँग

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राजधानी रांची में गुरूवार को मंच साझा नहीं करेंगे। हेमंत सोरेन ने इस कार्यक्रम से अपनी दूरी बना ली है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 3 जुलाई को राँची के रातू रोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा के रेहला फोर लेन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तबीयत खराब है और वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है। उनके देखभाल के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में ही मौजूद है, इसलिए वो इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार की सुबह 10.40 बजे दिल्ली से राँची आएँगे। इसके बाद गढ़वा के हूर गाँव जाएँगे। वहाँ दिन के 12 बजे मंत्री रेहला फोर लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे राँची लौटेंगे। राँची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहाँ से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुँचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

राँची: मोक्षदा एकादशी पर खाटू के बाबा श्याम जी रख लेना मेरी लाज से गूँजा श्याम मन्दिर परिसर

admin

जाँच में गड़बड़ी पाए जाने पर चास के कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को किया गया सील

admin

बोकारो : मीडिया की भुमिका पर मीडिया राउंड टेबल कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment