झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सरकार की नई योजना केवल वसूली के लिए: बाबूलाल मरांडी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार का जन कल्याण से कोई लेना देना नही। योजना का दिखावा केवल लूटने के लिए हो रहा है। बचे चंद महीनों में भी यह दलाल बिचौलियों केलिए लूट का रास्ता खोल रही।

उन्होने कहा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शुभारंभ के पहले दिन ही फॉर्म के नाम पर वसूली का शुभारंभ कर दिया गया है। हेमंत सरकार की चरणबद्ध योजना के तहत अभी फॉर्म के नाम पर, फिर पंजीकरण के नाम पर, फिर सूची में नाम डालने के नाम पर और अंत में खाते में पैसे भेजने के नाम पर वसूली के सारे चरण पूरे किया जाएंगे।

“झारखण्ड में बिना पैसों के कोई भी काम नहीं होता है”
इसके तो हजारों उदाहरण पहले ही हिम्मत वाली सरकार ने पेश कर दिए हैं, लेकिन फिर से एक बार, एक नया वसूली का उदाहरण एक नई योजना के साथ पेश किया जा रहा है।

इन सारी घटनाओं से यह तो स्पष्ट हो ही जाता है कि हेमंत सरकार में योजनाओं को लाने का उद्देश जनकल्याण नहीं, बल्कि वसूली करने और कराने का है।

Related posts

अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा कला के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं छात्र

admin

बोकारो के सेक्टर 4 निवासी महिला की मौत के बाद ससुराल वाले घर बंद कर के हुए फरार

admin

एक्सआईएसएस के नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में नामांकन चालू, 5 अगस्त तक भरें फॉर्म

admin

Leave a Comment