झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सरकार केवल युवाओं को छलने का कार्य कर रही: शशांक राज

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो की प्रेस वार्ता हुई। इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार जेएसएससी के वार्षिक कैलेंडर जारी करने के बावजूद, निकम्मी राज्य सरकार सही तरीके से परीक्षा आयोजित करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार के निकम्मेपन का आलम यह है कि नियुक्ति परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर के नाम पर राज्य के युवाओं को बड़े सुहावने सपने दिखाती है, लेकिन असलियत में कुछ करती नहीं है।

शशांक राज ने कहा कि जेएसएससी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर को लेकर राज्य भर के छात्रों में इस कदर आक्रोश है कि आशंका है कि झामुमो सरकार ने जान बूझकर चुनाव से चंद महीने पहले वार्षिक कैलेंडर जारी किया है ताकि युवाओं को छलकर उनका वोट पा सके।
उन्होने कहा कि आज भी ये सरकार जेएसएससी – सीजीएल के माध्यम से एक भी बहाली नहीं कर पाई है।

शशांक राज ने कहा कि आज स्थिति यह है कि एक बार किसी तरह परीक्षा हुई भी तो उसे भी पेपर लीक के कारण रद्द करना पड़ा। ये सरकार केवल युवाओं को छलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ITI Instructor के 930 पद के लिए राज्य सरकार ने परीक्षा लिया किन्तु आज तक उसका परीक्षाफल नही दिया है और हज़ारों युवा राजभवन के सामने धरने पर बैठे हुए है और परीक्षाफल देने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सहायक पुलिसकर्मी के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया एवं सरकार के तरफ से आजतक न सुध लिया न चिन्ता किया। एक महीने से भी ज्यादा वक्त से वो सभी मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे हैं। उन्होने कहा कि जिस तरीक़े से LDC के परीक्षा फॉर्म भरवाकर छात्रों से फीस वसूल कर आज तक उसकी परीक्षा नही कार्रवाई और उनके पैसे से ब्याज खाने का काम किया है।

उन्होने कहा कि भाजयुमो का एक-एक कार्यकर्ता राज्य के एक-एक युवा के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर उनका साथ देगी।

इस प्रेस वार्ता में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बबन बैठा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार उपस्थित थे।

Related posts

एग्जिबिशन का उद्देश्य हमेशा की तरह घर में काम कर रही महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ाना : आदित्य विक्रम

admin

नैक मूल्यांकन के दृष्टिकोण से पांकी के मजदूर किसान कॉलेज ने गुलाबचंद अग्रवाल कॉलेज छत्तरपुर से किया एमयू

admin

10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

admin

Leave a Comment