झारखण्ड राँची

हेमन्त सोरेन और केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दूबे के बीच बैठक आयोजित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दूबे के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में कोयला खनन प्रभावित क्षेत्रों की समस्याएं, पर्यावरणीय प्रभाव, पुनर्वास, रोजगार और आधारभूत संरचना के विकास पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन कार्य पूरा होने के बाद जमीन मूल रैयतों को लौटाई जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन प्रभावित इलाकों के लोगों के पुनर्वास, रोजगार और पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने आश्वासन दिया कि राज्य और केन्द्र मिलकर समाधान तलाशेंगे और झारखंड के विकास में हर संभव सहयोग करेंगे। बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व सीएमडी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के रोड शो और पदयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी

admin

आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

admin

छत्तरपुर के इलाके में शांति से मना मोहर्रम पर्व

admin

Leave a Comment