झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिली ख्याति, पुस्तक भेट की

नितीश मिश्र

रांँची(खबर_आजतक): झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्हें पुस्तक “ब्रेकिंग बैरियर्स: वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप इन झारखंड” की एक प्रति भेंट की गई। इस पुस्तक में झारखंड की महिलाओं के उद्यमशीलता क्षेत्र में किए गए कार्यों, उनकी उपलब्धियों, सामने आने वाली चुनौतियों तथा भविष्य की संभावनाओं का विस्तार से उल्लेख है।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और लेखक के बीच महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आवश्यक संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर संक्षिप्त लेकिन सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

मौके पर चैरिटेबल चार्म्स संस्था के आगामी कार्यक्रम “फैशन फॉर द कॉज़-2” पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह कार्यक्रम वंचित महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य उन्हें सहयोग प्रदान करना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस सामाजिक पहल के प्रति भी सकारात्मक रुख दिखाया और विश्वास जताया कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाएंगी बल्कि झारखंड में महिला उद्यमशीलता और सामाजिक उत्थान की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

Related posts

डीपीएस में “बोनहेयर – उत्सव की ओर” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

admin

एक्सपो : एक्सपो उत्सव के तीसरे दिन मिडनाइट बाजार में लोगों ने की जमकर खरीदारी

admin

गोमिया से आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर महतो ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

admin

Leave a Comment